ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या मामला: सरपंच समेत आधा दर्जन लोग अरेस्ट, गिरफ्तारी के खिलाफ थाने पर हंगामा; प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 07 Sep 2024 12:16:17 PM IST

बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या मामला: सरपंच समेत आधा दर्जन लोग अरेस्ट, गिरफ्तारी के खिलाफ थाने पर हंगामा; प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोपी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बीते रात सरपंच समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने थाना पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है।


दरअसल, वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड- 5 निवासी मोहित कुमार और बरैपुरा निवासी राहुल कुमार की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई हुई थी। जिसमें इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में राहुल कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है। सुबह-सुबह राहुल और मोहित एवं एक अन्य साथी बरैपुरा स्थित बसहा स्थान पहुंचा था। वहां किसी लोगों ने एक लड़की के साथ देख लिया था तो युवक भागने लगा।


जिसके बाद लोगों ने दोनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल से भाग रहे हो दो युवक राहुल और मोहित ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया, फिर दोनों युवक को पेड़ में बांध कर लाठी डंडी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। हालाकी ये भी बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।


घटना की सूचना मिलते हैं वीरपुर थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों घायल यूवक को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक मोहित कुमार की मौत हो गया वहीं दूसरे की युवक राहुल कुमार का स्थिति गंभीर बना हुई है । जिसका इलाज बेगूसराय शहर के लिए निजी अस्पताल में चल रहा है। वीरपुर थाने की पुलिस ने हत्या मामले में सरपंच सहित आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।


स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दोनों युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है लेकिन बकरी चोरी का आरोप लगाकर युवक का पिटाई की बात कही गई है। एसपी मनीष ने भी बताया है कि दो व्यक्ति गांव से बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया हालांकि प्रेम प्रसंग से जुड़े सवाल पर एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।