1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 May 2022 10:22:15 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक ट्रैफिक जवान का है जो घुस ले रहा है. जवान ने एक कार सवार को रोककर धौंस दिखाते हुए रुपए की मांग की. यही नहीं वसूली करने वाले जवान ने सिस्टम में आने की बात कही. इसके बाद कार में मौजूद एक दूसरे व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली. और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई.
बता दें घूस वसूलने का यह वीडियो मुजफ्फरपुर के ट्रैफिक के जवान का है. ट्रैफिक जवान वो मुंह में माचिस की तीली फंसाकर घूस मांग रहा है. साथ ही कभी धमकी देता तो कभी कार ड्राइवर को समझाता कि चालान हो जाएगा. दूसरी तरफ कार वाला 100 रुपए दे रहा था और ट्रैफिक पुलिस वाला 200 लेने पर अड़ा था. और तो और वसूली करने वाले जवान ने सिस्टम में आने की बात कही. इसके बाद कार में मौजूद एक दूसरे शख्स ने इसकी वीडियो बना ली.
वीडियो में सिपाही लगातार पैसे बढ़ाने की मांग कर रहा था. वह कह रहा है कि साहब को बुलाऊं क्या, नहीं तो दो सौ रुपए दे दो. कार वाला कहता है कि छुट्टे नहीं है. इस पर वह कहता है कि मैं छुट्टे करके दो सौ रुपए काटकर पैसे लौटा दूंगा.