जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 09:23:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो रही है. सूबे में मंगलवार को ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में इन सभी 10 लोगों की जान गई है. बीत दिन सोमवार को भी बिहार में 12 लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हुई थी.
मंगलवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन लोगों की जान गई. जबकि पटना में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए. लुहसी गांव के खेत में धान की रोपनी किये जाने के दौरान अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर पूर्वी च़ंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई. पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गयी है. झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई.
पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में मंगलवार को तीन लोग आ गए. ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. अचानक बारिश होने लगी और बिजली चमकी. उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. इसी तरह नालंदा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई.