ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, कई जिलों में बारिश ने मचाई तबाही

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Sep 2020 04:13:01 PM IST

बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, कई जिलों में बारिश ने मचाई तबाही

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा हो रही है. राजधानी पटना, बक्सर, आरा, बांका समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम ख़राब है. बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके की है. जहां चकरदह गांव में वज्रपात से झुलकसर एक युवक  की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक बेकद्री चराने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. इस दौरान नहर के पास वह बकरी चरा रहा था. तभी तेज वर्षा होने लगी. इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर शाहपुर थाना इलाके के बिलौटी गांव गांव में एक छात्रा की मौ हुई है. कॉलेज से घर लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से छात्रा की मौत हुई है.


दूसरी घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके की है. जहां धरहरा नोनिया टोली गांव में वज्रपात से झुलकसर दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रामप्रीत चौहान के बेटे नीरज चौहान (10) और सुरेश चौहान के बेटे राकेश चौहान (10) के रूप में की गई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धरहरा गांव स्थित बागीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस दौरान बगीचे में नहा रहे 4 बच्चेबुरी तरह झुलस गए. जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई.


वैशाली और छपरा जिले में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है. वैशाली के जुड़ावनपुर थाना की राघोपुर पश्चिमी पंचायत में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में राघोपुर पश्चिमी पंचायत  के रहने वाले जंग बहादुर राय उर्फ सरदार जी (70 ) और राधे महतो (55) शामिल हैं. छपरा के पानापुर में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत हो गई.


बेगूसराय जिले के डंडारी थाना इलाके में भी एक महिला की मौत हुई है.  वार्ड संख्या 7 बलहा गांव के रहें वाले गंगाराम महतों की 31 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि महिला अपने गाय के लिए चारा लाने बाहर गई थी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.


मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सिवान, शिवहर, समस्‍तीपुर, बक्‍सर, पटना, जहानाबाद, बेगूसराय, खगडि़या, भोजपुर, रोहतास एवं भभुआ में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी पटना की बात करें तो शहर में जगह-जगह जल-जमाव हो गया है. पाटलिपुत्र कालोनी, राजेंद्र नगर, ककड़बाग, कुर्जी आदि कई इलाकों में सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है.