ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले ही क्यों बंट गया अनंत सिंह के दावत का न्योता, BJP के लड्डू भी तैयार; जानिए इसके पीछे क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना के लिए बने इतने केंद्र, इस बार काउंटिंग प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग: पहली बार किसी बूथ पर नहीं होगा पुनर्मतदान, जानिए क्या रही वजह? क्या यही शराबबंदी है? पेट्रोल के टैंकर से 10 लाख की विदेशी शराब बरामद झारखंड में रेल हादसा: दीवार तोड़ खड़ी ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? पटना में गोल इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए युग की शुरुआत

बिहार में प्रेमी जोड़ों के घर से भागकर शादी करने का ट्रेंड बढ़ा, पटना सबसे टॉप पर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Aug 2022 10:06:46 AM IST

बिहार में प्रेमी जोड़ों के घर से भागकर शादी करने का ट्रेंड बढ़ा, पटना सबसे टॉप पर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार पकड़उआ विवाह को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है, लेकिन इन दिनों बिहार के अंदर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. घर से भाग कर शादी रचाने वाले प्रेमी जोड़ों की तादाद हालिया वक्त में तेजी के साथ बढ़ी है. बिहार में ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका घर से फरार हो गए और उन्होंने शादी रचा ली. ज्यादातर मामलों में शादी रचाने वाले प्रेमी जोड़े बालिग पाए गए हैं. हालांकि कुछ मामलों में नाबालिग के घर से फरार होने की भी जानकारी मिलती है और ऐसे मामलों में प्रेमी जोड़ों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन बालिग हुए लड़का और लड़की अगर घर से भाग कर शादी कर रहे हैं, तो परिवार वाले भी ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे.



घर से भाग कर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों के मामले में पटना सबसे टॉप पर है. पटना में पिछले कुछ महीनों के अंदर 5 दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लड़का और लड़की घर से भाग गए और उन्होंने शादी कर ली. पटना के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक राजधानी के कोतवाली थाने में ही पिछले 1 महीने के अंदर पांच ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में प्रेमी जोड़े घर से फरार हुए मामला थाने पहुंचा और फिर प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने रिकवरी किया. हालांकि कई मामलों में नाबालिक लड़कियों की भी बात सामने आती है. ऐसे में पुलिस से नाबालिक लड़कियों का बयान धारा 161 के तहत दर्ज कर लेती है. पटना के अलग-अलग स्थानों की बात करें तो अदालतगंज कमला नेहरू नगर बाईपास थाना रनिया तालाब परसा थाना जानीपुर गोपालपुर पुनपुन और गौरीचक में पिछले 1 महीने के अंदर प्रेमी जोड़ों के फरार होने के कई मामले सामने आए हैं. इनमें नाबालिक लड़कियों की भी संख्या रही है. हालांकि कई थानों में महिला पुलिस दरोगा नहीं होने की वजह से ऐसे मामलों के निपटारे में भी परेशानी होती है.



बिहार में घर से फरार होकर शादी करने के बढ़ते ट्रेंड को लेकर जानकारों की अपनी राय है. इनके मुताबिक हाल के वक्त में कोरोना का हाल की वजह से युवाओं ने ज्यादातर वक्त घर में बिताया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर युवा एक दूसरे के करीब भी आए और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड बड़ा. ऐसे वेब सीरीज भी प्रेमी जोड़ों को घर से फरार होने मैं बड़ा कारण साबित हो रहे हैं. एक दौर था जब प्रेम होने के बावजूद लड़का और लड़की घर से फरार होकर अपनी दुनिया बसाने का साहस नहीं जुटा पाते थे. लेकिन आज बदले दौर में परिवार पीछे छूट रहे हैं और प्रेमी और प्रेमिका घर से फरार होकर शादी कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिकों किराए में समाज में आए बदलाव का यह नतीजा है कि अब माता पिता की फिक्र भी युवा ज्यादा नहीं करते.