1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Nov 2022 06:56:13 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: बिहार में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्त के साथ मेला देखकर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों को पकड़ दिया और पिटाई शुरू कर दी। घटना नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी रेलवे स्टेशन के पास की है।
मृतक युवक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी सुरेंद्र राय के 22 वर्षीय बेटे दीपक कुमार रूप में हुई है। मारपीट की इस घटना में दीपक का दोस्त नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि दीपक शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने के लिए बन्नी गां गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर दीपक और उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही दीपक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
बेसुध जमीन पर पड़े दीपक को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। वारदात के बाद से दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति है।