1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 24 Oct 2022 11:35:22 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से है, जहां दिवाली के दिन सुबह-सुबह एक कारोबारी के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झीम नदी से शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के शव को नदी से बाहर निकाला।
बच्चे की पहचान सोनबरसा प्रखंड के अररिया गांव निवासी गद्दी व्यापारी गोपाल प्रसाद के बेटे रोहित कुमार के रूप में की गई है। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने रोहित की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया है। परिवार के लाड़ले का शव मिलने के बाद दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना से गुस्साए लोगों ने सोनबरसा प्रखंड के अररिया चौक को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।