Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sun, 27 Nov 2022 04:15:29 PM IST
- फ़ोटो
ARA: इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की गोली मारकर हत्या कर दी है। पूर्व चेयरमैन किसी काम से आरा शहर आ रहे थे इसी दौरान बाइक सवार 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ढाई महीने पहले भी अपराधियों ने अपराधियों ने पूर्व चेयरमैन पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार रविवार की दोपहर किसी काम से आरा शहर जाने के लिए शाहपुर स्थित अपने घर से निकले थे। इसी दौरान शाहपुर गांव के पास घात लगाए दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व चेयरमैन को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की मानें तो चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की हत्या की गई है। मंटू सोनार का विद्या सागर गुप्ता और संजय गुप्ता के साथ पुरानी रंजिश थी। परिजनों के मुताबिक बीते 8 सितंबर को भी घर के बाहर टहलते समय बदमाशों ने पूर्व चेयरमैन सह वर्तमान चेयरमैन पति वशिष्ट प्रसाद उर्फ मंटू सोनार को गोली मार दी थी लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे। मृतक के भाई ने बताया कि आज जब पूर्व चेयरमैन आरा जाने के लिए घर से निकले उसी दौरान गैस एजेंसी के पास घात लगाए विद्या सागर गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, निक्की सिंह, अर्जुन धानुक और गुलशन गुप्ता ने उन्हे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आरा एएसपी और जगदीशपुर एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक पूर्व चेयरमैन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंटू सोनार को तीन गोलियां लगी, जिससे उनकी मौत हो गई है। विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।