1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 01 Sep 2022 07:05:22 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बुधवार को मदनपुर थाना क्षेत्र में लड़ूईयां पहाड़ इलाके में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियारों को बरामद किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा एवं कोबरा बटालियन के कमांडेंट कैलाश ने बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिली थी कि मदनपुर थानान्तर्गत लड़ूईया पहाड़ और आसपास के इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी की जा रही है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) एवं 205 कोबरा वाहिनी के उप समादेष्टा संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लडुईया पहाड़ एवं आसपास के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान 31 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 इम्प्रोवाइज्ड पुल स्वीच एवं एक प्रेशर स्वीच बरामद किया गया। इसके अलावा मौके से बायनट के साथ एक एकेएम राइफल, दो मैगजीन, 139 पीस 7.62-39 का राउंड, एक एफएम रेडियो ट्रांजिस्टर एवं एक एएमएमएन पाउच भी बरामद किया गया है। इस मामले में मदनपुर थाना में 11 नामजद एवं 35-40 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।