1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Dec 2024 10:13:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की बहाली से जुड़ी बड़ी खबर पटना से आ रही है। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDC) निदेशालय (समाज कल्याण विभाग) के निदेशक ने चयन पर तत्काल रोक लगा दी है।
बता दें कि बिहार में बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली के लिए सितम्बर माह में वेकेंसी निकाली गयी थी जिसे अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका चयन कार्य करने का आदेश सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया था।
अपरिहार्य कारणवश तत्काल समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका चयन मार्गदर्शिका 2022 के अंतर्गत सेविका और सहायिका का चयन कार्य अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। इस बात की जानकारी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी जिला पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, समाज कल्याण विभाग के मंत्री के आप्त सचिव को दी गयी है।