Bihar news: ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल; गंगा स्नान करने जा रहे थे लोग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Nov 2024 03:41:32 PM IST

Bihar news: ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल; गंगा स्नान करने जा रहे थे लोग

- फ़ोटो

CHHAPRA: बिहार में लगातार हो रहे सड़क हादसों में हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना छपरा से सामने आई है, जहां गंगा स्नान करने जा रहे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना गड़खा-चिरांद मार्ग पर स्थित जानकी नगर की है।


मृतकों की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मनी सिरीसिया गांव निवासी 18 वर्षीय अनुराग कुमार और बनियापुर की रहने वाली 55 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में हुई है जबकि घायलों में सुनील कुमार, मुन्ना कुमार और रिंटू देवी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग गंगा स्नान करने डोरीगंज के बंगाली बाबा घाट जा रहे थे।


इसी दौरान गड़खा-चिरांद मार्ग पर स्थित जानकी नगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।