शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Oct 2024 10:05:01 AM IST
- फ़ोटो
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना जाता है। इसके बाद बाबजूद इस कानून की सच्चाई क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। ऐसे में अब एक ताजा मामला सिवान और सारण से निकलकर सामने आ रहा है। जहां शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक़ छपरा के मसरख और सिवान के भगवानपुर में शराब पीने से लोगों की मौत की सुचना प्राप्त हो रही है। यह दोनों इलाका सारण और सिवान जिले का सीमावर्ती बताया जाता है। ऐसी चर्चा है कि इन इलाकों में सिवान से शराब लाया गया था। अब इस पुरे मामले की सच्चाई क्या है इसको लेकर पुलिस प्रसाशन की टीम जांच में जूट गई है। इस घटना को लेकर सारण के एसपी ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
वहीं, सारण के डीएम ने इस मामले में फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए बताया कि हमें भी इस घटना की सूचना हासिल हुई है। हमलोग यह पड़ताल में जुटे हुए हैं कि क्या मृत शख्स की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है या इससे पीछे की वजह कुछ और हैं फिलहाल जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस मामले में कुछ भी सही -सही बोलना उचित होगा।
इधर, संदिग्ध जहरीली शराब से मौत मामले की सूचना के बाद सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार और वहां के जिला अधिकारी भगवानपुर गांव के लिए रवाना हो गए। इस मामले में पूछे जाने पर सिवान पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने फर्स्ट बिहार को बताया कि संदिग्ध शराब की सेवन से दो लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। क्या कुछ हकीकत है यह पीओ निरीक्षण के बाद ही क्लियर होगा।
वहीं दूसरी और सारण के मसरख में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध शराब से मौत के साथ-साथ दो लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात है मामले में सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा कि सूचना मिली है क्योंकि यह इलाका सिवान से भी कनेक्ट है। चर्चा तो है कि संदिग्ध शराब के सेवन से ऐसा हुआ है। घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस को और मजिस्ट्रेट को लगाया गया है वरीय अधिकारी भी थोड़ी देर में घटनास्थल पहुंचेंगे फिर मामला क्लियर होगा।