1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Nov 2024 04:12:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रहे अनशन के बाद छात्र परेशान हो गए हैं। गुरुवार को अनशनकारी छात्रों की तबीतय बिगड़ने के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था। शुक्रवार को भी आंदोलनकारी छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर बवाल किया। इस दौरान छात्राओं के साथ बदसलूकी भी की गई।
हंगामा कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप करा दिया और वीसी कार्यालय से जारी पत्र को फाड़कर विरोध जताया। आंदोलनकारी छात्र फरवरी महीने में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसको लेकर पहले भी पीयू में कई बार हंगामा हो चुका है। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि अनशन पर बैठे छात्रों की तबीतय बिगड़ने लगी है बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अनशन समाप्त कराने के लिए कोई पहल नहीं की जा रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन मार्च में चुनाव कराने की बात कह रहा है, जिसका घात्र संगठन विरोध कर रहे हैं और अपने आंदोलन को लगातार तेज करते जा रहे हैं। कुलपति कार्यालय की तरफ से जारी पत्र को फाड़कर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों की मरम्मति और उसके आवंटन का हवाला देते हुए मार्च में छात्र संघ चुनाव कराने की बात कही थी लेकिन छात्र फरवरी में चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है हालांकि अन्य छात्र संगठन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बता दें कि गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल के साथ पीयू के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें छात्र संघ चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी। फिलहाल चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है ऐसे में छात्रों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है।