1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 03:32:20 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई। पानी के मोटर में अचानक करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
दरअसल, यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामाठ गांव में हुई है। परिजनों ने बताया कि 28 वर्षीय आरती देवी अपने घर में देर शाम मोटर चलाकर काम कर रही थी, तभी मोटर में करंट आ गया और आरती उसकी चपेट में आ गई।
बहू को तड़पता देख 70 वर्षीय ससुर राम लक्षण यादव उसे बचाने गए तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे ससुर और बहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव