1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Oct 2024 10:00:47 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आई है। जहां दबंगों ने मजदूरी मांगने पर एक दलित की पिटाई की मुंह पर थूका और शरीर पर पेशाब किया। यह घटना बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अब पीड़ित ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने मजदूरी मांगने पर दलित की पिटाई कर दी। यही नहीं उसके मुंह पर थूक दिया और पटककर उसके शरीर पर पेशाब की। अब पीड़ित ने रमेश पटेल, अरुण पटेल व गौरव पटेल को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी की गई है। अब सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि आरोपितों ने हाल में ही पाल्ट्री फार्म बनाया है। इसमें उसने कई दिनों तक काम किया। दो दिन की उसकी मजदूरी रोक ली गई। ऐसे में दुर्गा पूजा होने की वजह से मजदूरी मांगने गया तो रमेश पटेल, अरुण पटेल व गौरव पटेल ने मारपीट की। दलित शब्द का प्रयोग करते हुए पिटाई के साथ सभी ने उसके मुंह पर थूक दिया। आरोपित गौरव पटेल ने उसके शरीर पर पेशाब की।
इधर, आरोपितों ने केस करने या थाने पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण वह कई दिनों तक घर से नहीं निकला। मारपीट करते हुए किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था। घटना का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत की। उसके बाद अब पुलिस इस मामले में एक्शन में नजर आई है। इस घटना को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।