ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bihar News: दो लोजपा नेता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका; पुलिस ने साधी चुप्पी

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 05 Dec 2024 11:11:44 AM IST

Bihar News: दो लोजपा नेता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका;  पुलिस ने साधी चुप्पी

- फ़ोटो

MADHUBANI: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी के दो नेताओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका जताया है हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है।


दरअसल, मधुबनी के बिस्फी में पायल नर्सिंग होम के संचालक सह लोजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमरजीत यादव और लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों में इस बात की चर्चा है कि अमरजीत एवं ललितेश्वर दोनों व्यक्ति को मंगलवार के शाम एक साथ देखा गया था। दोनों ने रात में शराब का सेवन किया था। जहरीले शराब पीने से ही दोनों की मौत की आशंका जताई जा रही है।


प्रखंड मुख्यालय एवं पीएचसी बिस्फी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित पायल नर्सिंग होम संचालक अमरजीत का शव नर्सिंग होम के कर्मी ने देखा। कर्मी ने पहले उसे आवाज देकर उठाने की कोशिश की लेकर वह नहीं उठा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने प्रथम दृष्टया ठंढ़ से हार्ट एटैक होने की बात कही है हालांकि यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।


उधर, ललितेश्वर यादव की मौत भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अमरजीत एवं ललितेश्वर दोनों को मंगलवार की शाम में एकसाथ देखा गया था। ललितेश्वर पासवान की पत्नी दुर्गा देवी ने बताया कि उनके पति रात में कही से पी-खाकर घर आए थे और बिना कुछ खाए ही सो गए थे। कुछ देर के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और सिर्फ पानी पीने के लिए मांगा।


काफी बेचैनी और छटपटाहट होन के बाद ललितेश्वर की स्थिति बिगड़ती गई। बिगड़ते स्थिति को देख परिजन इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है। इस बारे में जब बेनीपट्टी SDPO निशिकांत भारती से सवाल किया गया तो वह कुछ भी बोलने कतराते रहे। दोनों नेताओं के संदिग्ध मौत को लेकर RJD नेता राम कुमार यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव