1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 08 Dec 2024 11:31:44 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर में सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है यह स्पस्ट नहीं हो सका है।
वायरल हो रहे वीडियो में हल्की ग्रीन कलर का कुर्ता पहने शख्स कौशल कुमार, हेडमास्टर है, जो बार बाला के साथ डांस करते दिख रहा है। लोगों के अनुसार वह स्थानीय मध्य विद्यालय जितवारपुर के हेडमास्टर है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक बार डांसर के साथ पैसा उड़ाते दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। छात्रा-छात्राओं को शिक्षा देने वाले एचएम कौशल कुमार बार डांसर को देखकर इतना उत्साहित हो गए कि खुद को रोक नहीं सके और मर्यादा को लांघ स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते-लगाते पैसे भी उड़ाने लगे।
इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया।उधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग इस पर क्या कुछ कारवाई करता है यह देखने वाली बात होगी।