मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 10 Dec 2024 05:21:52 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। मामला जमुई के बरहट पीएचसी का है जहां डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही की सीमा तोड़ रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और एएनएम आए दिन गायब रहते हैं जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसकी एक बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब मारपीट में घायल युवक भरकहुआ गांव निवासी सुबोध यादव इलाज करवाने के लिए पीएचसी पंहुचा था। पीएचसी खुला हुआ था लेकिन एक भी कर्मचारी वहां दिख नहीं रहा था। पीएचसी के हरेक कमरे में ताला लटका हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज की अंगुली में गंभीर चोट लगी है। खून से लथपथ वो अपने अंगुली का वीडियो में दिखाते हुए पीएचसी के अव्यवस्था को उजागर कर रहा है।
वायरल वीडयो में साफ यह बात सुना जा सकता है कि दर्द से कहरा रहा युवक कह रहा है कि वो अपना इलाज करवाने के लिए बरहट पीएचसी आया है, यहां ना तो डॉक्टर है और ना ही स्वास्थ्य कर्मी ही है। यहां हरेक रूम में ताला लगा हुआ है। बताया जाता है कि सोमवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक पीएचसी में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी कटौना हेल्थ वेयरलस सेंटर में कार्यरत डा.कविंद्र प्रसाद, एएनएम निभा कुमारी(गुरमाहा) और रीमा कुमारी (पतौना) की ड्यूटी प्रसव कक्ष और आपातकालीन सेवा को लेकर लगाई गई थी लेकिन चिकित्सक सहित एएनएम ड्यूटी से नदारत थी।
इस मामले में बरहट के चिकित्सा पदाधिकारी डा.विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आयुष चिकित्सक सहित एएनएम ड्यूटी से नदारत थे। जिसे लेकर तीनों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक बरहट जूली अलका ने बताया कि ड्यूटी से नदारत रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का होना बताया। बिना रिलिभर के ड्यूटी से कोई चिकित्सक और एएनएम गायब नहीं रह सकते है। इसे लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गायब डॉक्टर और एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।