ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: पुलिस मुख्यालय की चेतावनी के बावजूद SP ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने वर्दी में बनाया रील्स, वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 10 Oct 2024 07:51:56 PM IST

Bihar News: पुलिस मुख्यालय की चेतावनी के बावजूद SP ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने वर्दी में बनाया रील्स, वीडियो वायरल

- फ़ोटो

ARRAH: पुलिस मुख्यालय के आदेश को ताख पर रखते हुए महिला सिपाही ने वर्दी पहनकर रोमांटिक गाने पर रील्स बनाया। वह रील्स तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे  भोजपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है। हालांकि की इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।


भोजपुर जिले में एक महिला कॉन्स्टेबल का इंस्टाग्राम रील्स तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सिपाही ने रील वर्दी पहनकर बनाया है। सोशल मीडिया पर वर्दी वाली  महिला सिपाही का रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएगा। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने 15 मई 2023 को राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को इसे लेकर आदेश जारी किया था। 


जिसमें कहा गया था कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर वर्दी, हथियार और गोला बारूद के साथ खुफिया जगह पर रील बना रहे हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है। यह उनके कार्य कुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि उन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग के इस निर्देश के बावजूद महिला पुलिसकर्मी ने रील बनाई है। 


जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही का नाम गूंजा कुमारी है, जो भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। एक तरफ भोजपुर पुलिस लगातार अच्छे कार्यों के लिए जानी जाती है तो वहीं कुछ पुलिस कर्मियों के कारण भोजपुर पुलिस की बदनामी हो रही है। ऐसे में महिला सिपाही का वर्दी में रील बनाने का वीडियो कहीं ना कहीं भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। इससे भोजपुर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। 


बता दें कि पिछले महीने ही गया के महाबोधी मंदिर में तैनात महिला सिपाहियों का रील वायरल हुआ था। जिसमें विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों महिला सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला सिपाही गूंजा कुमारी का इंस्टाग्राम वीडियो भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। जिससे भोजपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है। हालांकि की इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।