शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Oct 2024 09:51:22 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में उत्पाद पुलिस ने जमुई’-चकाई मुख्य मार्ग के पैलवाजन गांव के समीप शराब लदे वाहन को जब्त किया है। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि देवघर के झारखंड से आर्मी के स्टार लगे एक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में तीन से चार बजे के बीच शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।
इसके बाद डुमरी चेकपोस्ट के समीप सभी आने-जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया गया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो काफी तीव्र गति से चेकपोस्ट से गुजर रहा था और जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया। ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल आर्मी में किया जाता है। लेकिन वह बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। तस्कर पुलिस से बचने के लिए डुमरी चेकपोस्ट से लेकर पैलवाजन गांव तक लगातार पुलिस वाहन पर शराब से भरी बोतल फेंकते रहे।लेकिन पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा और पैलवाजन के समीप 56 कार्टून शराब लदे इस वाहन को जब्त कर लिया।
वहीं, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आर्मी के स्टार लगे वाहन का इस्तेमाल आमतौर पर अधिकारियों की ओर से किया जाता है। उत्पाद पुलिस ने इस वाहन को शक के आधार पर रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस को चकमा देने के लिए इस वाहन का उपयोग किया गया। पुलिस वाहन को जब्त करके मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
उत्पाद पुलिस ने बताया कि जिस वहां से शराब की तस्करी की जा रही थी। वह स्कॉर्पियो और उसमें बोर्नेट पर बीजेपी का झंडा और स्कॉर्पियो के आगे सिंगल स्टार लगा था। ऐसी बहन अक्सर आर्मी में इस्तेमाल किया जाता है। कोई पदाधिकारी सिंगल स्टार लगाकर घूमते हैं। अब शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वैसे वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सिंगल स्टार लगे वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही थी। इसे पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि डुमरी चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी तभी शराब तस्कर बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा। उत्पाद पुलिस के जवानों ने पीछा किया लेकिन 4 किलोमीटर तक शराब की बोतल से तस्करों ने हमला कर दिया इस कारण वह भागने में सफल रहा फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।