ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bihar News : पुलिस पर शराब की बरसात, आर्मी के 'स्टार' लगे वाहन से तस्करी; पुलिस ने किया पर्दाफाश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Oct 2024 09:51:22 AM IST

Bihar News :  पुलिस पर शराब की बरसात, आर्मी के 'स्टार' लगे वाहन से तस्करी; पुलिस ने किया पर्दाफाश

- फ़ोटो

JAMUI : बिहार में उत्पाद पुलिस ने जमुई’-चकाई मुख्य मार्ग के पैलवाजन गांव के समीप शराब लदे वाहन को जब्त किया है। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि देवघर के झारखंड से आर्मी के स्टार लगे एक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में तीन से चार बजे के बीच शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।


इसके बाद डुमरी चेकपोस्ट के समीप सभी आने-जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया गया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो काफी तीव्र गति से चेकपोस्ट से गुजर रहा था और जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया।  ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल आर्मी में किया जाता है। लेकिन वह बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। तस्कर पुलिस से बचने के लिए डुमरी चेकपोस्ट से लेकर पैलवाजन गांव तक लगातार पुलिस वाहन पर शराब से भरी बोतल फेंकते रहे।लेकिन पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा और पैलवाजन के समीप 56 कार्टून शराब लदे इस वाहन को जब्त कर लिया। 


वहीं, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आर्मी के स्टार लगे वाहन का इस्तेमाल आमतौर पर अधिकारियों की ओर से किया जाता है। उत्पाद पुलिस ने इस वाहन को शक के आधार पर रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस को चकमा देने के लिए इस वाहन का उपयोग किया गया। पुलिस वाहन को जब्त करके मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


उत्पाद पुलिस ने बताया कि जिस वहां से शराब की तस्करी की जा रही थी। वह स्कॉर्पियो और उसमें बोर्नेट पर बीजेपी का झंडा और स्कॉर्पियो के आगे सिंगल स्टार लगा था। ऐसी बहन अक्सर आर्मी में इस्तेमाल किया जाता है। कोई पदाधिकारी सिंगल स्टार लगाकर घूमते हैं। अब शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वैसे वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। 


बता दें कि कुछ दिन पहले भी सिंगल स्टार लगे वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही थी। इसे पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि डुमरी चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी तभी शराब तस्कर बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा। उत्पाद पुलिस के जवानों ने पीछा किया लेकिन 4 किलोमीटर तक शराब की बोतल से तस्करों ने हमला कर दिया इस कारण वह भागने में सफल रहा फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।