1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Oct 2024 07:34:12 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य अधीक्षक कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और बवाल हुआ है। स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई और रेलकर्मियों द्वारा दंपति के साथ बदसलूकी किए जाने के बाद मामला बिगड़ गए और भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया।
दरअसल, टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई के द्वारा एक दंपति के साथ बदसलूकी की गई। जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद अज्ञात लोगों ने वाणिज्य कार्यालय में हमला बोल दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ समेत नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है। टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई का व्यवहार लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दंपति ने टिकट चेक करने वाले टीटीई पर मारपीट का आरोप लगाया है। रेल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव