Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे.....
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 17 Nov 2024 07:35:35 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा सदर अस्पताल के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कैम्पस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। हद तो तब हो गई जब स्वास्थ्य कर्मी तमाशा देख रहे थे। यही नहीं इस दौरान कुर्सी पर बैठकर नर्स चाय का आनंद उठा रही थी।
बता दें कि कोसी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में मरीज की बेहतर चिकित्सा के लिए एक तरफ जहां लाख दावे किए जा रहे हैं वही इन दावों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। प्रसव से कराह रही महिला की जान से अस्पताल के कर्मियों ने खिलवाड़ किया। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दरअसल सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष बाहर अस्पताल परिसर में खुले आसमान की नीचे प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया.मामला अलहे सुबह की बताई जा रही है। हालांकि मामला सामने आने बाद बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई का आदेश दिया है। खुले आसमान के नीचे महिला ने नवजात को जन्म दिया तब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स कुर्सी पर बैठकर बड़े ही आराम से चाय का आनंद उठा रही थी। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें लोग नर्स से सवाल पूछ रहे हैं और लोगों की भीड़ वहां पर जुटी हुई है। प्रसव कक्ष के ठीक बाहर अस्पताल परिसर में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वहां पर मौजूद पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद नर्स मरीज के साथ अनदेखी कर रहे थे। नर्स और अस्पताल कर्मी की संवेदनहिनता साफ दिख रही थी। कोई काम नहीं करना चाह रहे थे। सभी लोग आराम फरमा रहे थे। कई बार उन्हें बताया कि महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है लेकिन कोई आगे नहीं आया। सभी ने इसे अनसुना कर दिया।
तभी महिला ने अस्पताल कैम्पस में ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। वही बिहरा थाना क्षेत्र से आई महिला के परिजन जरीना खातून ने बताया कि अस्पताल में जब मरीज को लाया गया तो उनका देखभाल नहीं किया गया। मरीज की स्थिति गंभीर थी बावजूद उसे बाहर टहलाने को कहा गया। जब बाहर टहलने गए तो खुले आसमान के नीचे ही महिला ने नवजात को जन्म दे दिया।
महिला दर्द से तड़प रही थी लेकिन उसे देखने तक कोई नहीं आया। सभी लोग तमाशा देख रहे थे और कुछ चाय की चुस्की ले रहे थे। इस पूरी मामले को लेकर सहरसा सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा ने बताया कि काफी कम केश में इस तरह की घटना सामने आती है बिना पेन हुए कभी-कभी प्रसव महिला नवजात बच्चे को जन्म दे देती है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई होगी जो इसमें दोषी पाए जाएंगे उसे पर निश्चित तौर पर कार्रवाई किया जाएगा ।