बिहार: आहर के पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, एक की हालत नाजुक, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार: आहर के पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, एक की हालत नाजुक, परिजनों में मचा कोहराम

JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां आहर में हाथ पैर धोने के दौरान तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। इस हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की जान ग्रामीणो ने बचा ली है। इस हादसे के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव की है।


मृतक बच्चियों की पहचान चिनबेरिया गांव के पंडित टोला निवासी दिनेश पंडित की 11 वर्षीय संजू कुमारी और ललन पंडित की 14 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है जबकि गुड्डू पंडित की 10 वर्षीय बेटी मरनी कुमारी की जान इस हादसे में बाल बाल बच गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तीनों बच्चियां आपस में खेल रहीं थी और इसी दौरान हाथ पैर धोने के लिए आहर के पास गई थीं।


आहर में हाथ पैर धोने के दौरान तीनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गईं। तीनों बच्चियों को डूबता देख आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और दो एक बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिया हालांकि इस दौरान दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों में कोहराम मच गया है।


हादसे में बाल बाल बची लड़की की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।