बिहार: घरेलू कलह में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से पति का रेत दिया गला

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 15 Apr 2024 11:26:45 AM IST

बिहार: घरेलू कलह में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से पति का रेत दिया गला

- फ़ोटो

SASARAM : सासाराम में पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने ही पति का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद गंभीर रूप से घायल पति को तड़पते अवस्था  छोड़कर वह फरार हो गई। घटना तिलौथू थानाक्षेत्र के उत्तर पट्टी की है।


बताया जा रहा है कि उत्तर पट्टी निवासी संजय चौधरी का उनकी पत्नी सोनी देवी के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था। रविवार को भी किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई और आपा खो चुकी पत्नी सोनी देवी ने धारदार हथियार से अपने पति संजय का गला रेत दिया।


आसपास के लोगों ने जब संजय की चीख-पुकार सुनी तो उसके घर पहुंचे। देखा कि संजय खून से लथपत फर्श पर छटपटा रहा है। जिसके बाद लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच आरोपी पत्नी सोनी देवी घर से फरार हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी को तलाश कर रही है।