1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Sun, 31 Jul 2022 05:35:58 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां पोखर में डूबने से दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पारू थानाक्षेत्र के भिखनपुरा की है। दोनों बच्चियां बकरी चराने के लिए चौर में गई थी। इसी दौरान दोनों घोंघा चुनने लगी और गहरे पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
दोनों बच्चियों की पहचान भिखनपुरा निवासी धीरेन्द्र सहनी की 8 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी और मुकेश सहनी की 9 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर सोनम और ज्योति बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं। बकरी चराने के दौरान दोनों पानी में घोंघा चुनने लगीं। पैर फिसलने से दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं।
इस बात की जानकारी मिलते ही बच्चियों के परिजन और ग्रामीण पोखर की तरफ भागे। जबतक बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।