बिहार पुलिस के जवान ने की हत्या, अपने ही छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 12:07:44 PM IST

बिहार पुलिस के जवान ने की हत्या, अपने ही छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार पुलिस के एक जवान ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. वहीं इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 


जानकारी के मुताबिक, नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव में हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपित बड़ा भाई प्रमोद सिंह बिहार पुलिस का जवान है और सीतामढ़ी में पदस्थापित है. आरोपित जवान ने विवाद में अपने छोटे भाई कौशल की पीट पीटकर हत्या कर दी है.


हत्या के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों में करीब दो साल से जमीन विवाद को लेकर कहा सुनी चल रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपित प्रमोद और कौशल के बीच पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी. छोटा भाई कौशल अपना मकान बना रहा था लेकिन आरोपित बड़े भाई प्रमोद को इससे आपत्ति थी. उसके हिस्से की जमीन पर दीवार खड़ी की जा रही थी. 


इसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट भी हुई. मामले पर मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि मारपीट होने पर वह शिकायत दर्ज कराने नारदीगंज थाना गई थी. इसी दौरान उसके भैंसुर ने उसके पति की घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई की वजह से उसके पति की मौत हो गई. जब वह थाना से लौटी तो उसका पति मृत पाया गया.


इसके बाद तुरंत उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपित बिहार पुलिस के जवान की पत्नी को हिरासत में लिया गया है. वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.