Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 08 Oct 2023 01:21:23 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां पुलिस के जवान संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर गए और सड़क हादसे में मृत शख्स के शव को अस्पताल पहुंचाने के बजाए उसे पुल से नीचे नहर में फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने जो दलील दी है उसके ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस के तीन जवान सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स के शव को अस्पताल पहुंचाने के बजाए उसे घसीट कर पुल से नीचे नहर में फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इंसानियत को शर्मशार करने वाला वीडियो आया सामने
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 8, 2023
सड़क हादसे में मृत शख्स के शव को पुलिस ने नहर में फेंका
फकूली ओपी के ढ़ोढ़ो नहर पुल की घटना
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल@bihar_police @MuzaffarpurPol3 @officecmbihar @TejashwiOffice @Jduonline @RJDforIndia @BJP4Bihar… pic.twitter.com/YMalgKvcV1
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फकूली ओपी क्षेत्र के ढोढी नहर पुल का बताया जा रहा है। मुजफ्फरपुर पुलिस की मानवता शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। शव को नहर में फेंकने के कारण मृतक की पहचान तक नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने जो दलील दी है, उसपर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय की तरफ से जारी किए गए जानकारी में कहा गया है कि 8 अक्टूबर को फकुली ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसके सुरक्षित हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दलील दी है कि हादसे के बाद शव के बुरी तरह से चिपके हुए हिस्से, कपड़े आदि को पास के नहर में प्रवाहित किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है और सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर पुलिस ने दलील दी कि हादसे के बाद शव के बुरी तरह से चिपके हुए हिस्से, कपड़े आदि को पास के नहर में प्रवाहित किया गया। पुलिस की इस दलील पर सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस को किसी के शव के हिस्से को बिना उसके परिजनों की अनुमति के प्रवाहित करने का अधिकार है? शव के सभी हिस्सों को सुरक्षित कर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के बजाए पुलिस कुछ हिस्सों को नहर में प्रवाहित कर देती है, यह किस कानून का हिस्सा है? पुलिस की संवेदनहीनता की तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसे बहुत से सवाल उठ रहे हैं जिसका जवाब मुजफ्फरपुर पुलिस को देने की जरुरत है।