ब्रेकिंग न्यूज़

Parent-child relation: बच्चों को शर्मिंदा कर देती हैं पैरेंट्स की ये आदतें, जानिए क्यों बच्चे बनाने लगते हैं दूरियां Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें... IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Made in India: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका में 'मेड इन इंडिया' की गूंज! Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क

बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! 700 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ हथियार कारोबारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Oct 2023 03:00:20 PM IST

बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! 700 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ हथियार कारोबारी

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध हथियार कारोबारी से 700 जिंदा कारतूस और हथियार बरामद किए है। इसके साथ ही इन लोगों की निशानदेही पर एक कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार हथियार कारोबारी धनंजय कुमार ओबरा थाना के मखरा गांव का निवासी है। अब इस मामले में खुफिया इनपुट पर पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बड़ा खुलासा किया है। 


दरअसल, पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि - खुफिया इनपुट मिला कि एक अवैध हथियारों का सौदागर अरवल से असलहों की खेप लेकर कार से झारखंड की राजधानी रांची जा रहा है। इनपुट मिलते ही  उन्होने औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)  अमानुल्लाह खां को क्विक एक्शन का निर्देश दिया। उसके बाद  कार से कारतूस व असलहा बरामद-निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ ने औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में बाइपास ओवरब्रीज के पास चेक नाका लगाकर सघन वाहन चेकिंग शुरू किया।


वाहन जांच अभियान के दौरान ही जसोईया मोड़ के तरफ से आ रहे एक निशान ब्रांड की कार की जांच में वाहन बैठे चालक के कमर से 7.65 एमएम का मैगजीन लोडेड विदेशी पिस्टल तथा वाहन से 700 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद सामानों में मैगजीन लोडेड एक विदेशी पिस्टल, 7.65 एमएम  का 600 और 7.62 एमएम का 100 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, 24 हजार नगदी, दो मोबाईल एवं एक निशान कार शामिल है।


उन्होने बताया कि मामले में अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में औरंगाबाद नगर थाना में भादंवि. की धारा-25(1-बी) ए, 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड सं.-722/23 दर्ज किया गया है। मामले में कार चालक ओबरा थाना के मखरा निवासी धनंजय कुमार को अवैध हथियार कारोबारी मानते हुए नामजद आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल  भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार कारोबारी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वर्ष 2009 में वह पटना जिले में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। 



पुलिस के छापेमारी दल में औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, पुलिस  जिला आसूचना इकाई के प्रभारी रामइकबाल यादव, स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) की एमएलजी-1 टीम के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ कुमार, जेसी. अभ्यानंद कुमार, चंदन कुमार, हुलास कुमार, जिला आसूचना इकाई के सिपाही भवेश कुमार चौधरी,आनंद राज एवं राहुल कुमार शामिल रहे।