1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 07:57:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक महकमें से निकल कर सामने आ रही है, जहां सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से कई अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव स्तर, संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्त्ता स्तर, उप सचिव स्तर एवं मूल कोटि के 48 पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानान्तरित करते हुए / सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक उनके नाम के समक्ष स्तम्भ 4 में अंकित पद एवं स्थान पर पदस्थापित किया गया है।





