बिहार: रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था शख्स

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Nov 2022 01:30:47 PM IST

बिहार: रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था शख्स

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा में गुस्साए लोगों ने रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को गांव में ही छिपाकर रखा था लेकिन इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। रविवार की देर रात युवक की हत्या की गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र की है।


आरोपी युवक का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। महिला के बुलाने पर युवक देर रात उससे मिलने के लिए पहुंचा था। जैसे ही इस बात की जानकारी महिला के परिजनों को मिली वे मौके पर पहुंच गए। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्साए परिजनों ने युवक की बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वारदात की जानकारी को छिपाने के उद्देश्य से महिला के परिजनों ने युवक के शव को छिपा दिया था लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवक के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।