बिहार : रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं 11 महिलाएं और दो पुरुष

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 04 Aug 2022 09:54:05 PM IST

बिहार : रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं 11 महिलाएं और दो पुरुष

- फ़ोटो

SITAMARHI : सीतामढ़ी शहर से सटे रेड लाइट एरिया में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। दिल्ली की बाल संरक्षण एनजीओ से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी में 10 महिला और 2 पुरुष को हिरासत में लिया है। इनमें नाबालिक लड़कियां भी शामिल हैं।


पुलिस की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 5 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान पूरा रेड लाइट एरिया पुलिस छावनी में तब्दील रहा। प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी एवं बेलसंड के एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने ग्राहकों के साथ युवतियों को भी हिरासत में लिया है।


पुलिस ने बताया कि सभी से महिला काउंसलर द्वारा पूछताछ की जा रही है। युवतियों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और शराब की खाली बोतलों को बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस सभी लोगों के कड़ी पूछताछ में जुटी है।