1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 08:50:22 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : महानगरों की तरह अब भागलपुर के शहरी आवासहीनों को घर देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भागलपुर नगर निगम जमीन की तलाश कर रहा है। कम आय वाले लोगों के लिए LIG फ्लैट की तर्ज पर आवास बनाने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन आधा एकड़ सरकारी जमीन की तलाश कर रही है।
भागलपुर शहर में जमीन उलपब्ध नहीं होने के कारण नाथनगर और जगदीशपुर के अंचलाधिकारी को जमीन खोजने का जिम्मा दिया गया है। जमीन मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग करीब 43 हज़ार 560 वर्गफीट में बनेगी। जिसमें कम्युनिटी हॉल, चिल्ड्रेन पार्क, कार पार्किंग, खेल ग्राउंड, मिनी हॉस्पिटल और छोटा बाजार भी बनाया जाएगा। यह घर उन जरूरतमंदों को मिलेगी जिनके पास न जमीन है और ना ही अपना घर।
ऐसे मकानों के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। ये मकान सिर्फ वैसे लोगों को मिलेंगे जो 5 वर्ष से ज्यादा समय से शहर में रह रहे हो और जिनके पास अपनी न तो जमीन है और ना ही मकान। इसके साथ ही मकान पाने वाले लोगों की 3 से 6 लाख तक होनी चाहिए। आवेदकों की संख्या को देखते हुए लॉटरी के माध्यम से मकान आवंटित किए जाएंगे। जरूरतमंद लोगों के चयन के लिए सर्वे भी कराया जाएगा।
नगर निगम के सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा ने कहा कि PM आवास योजना (शहरी) में शामिल अफोर्डबल हाउस निर्माण के लिए जिला प्रशासन से आधा एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है और जमीन मिलने के साथ ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।