Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Oct 2021 01:32:31 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ: बिहार के किशनगंज जिले के चुड़ीपट्टी इलाके में शादी समारोह के मौके पर जमकर आतिशबाजी की जा रही थी तभी कुछ लोगों ने शादी के मौके पर हो रहे आतिशबाजी को इंडिया और पाकिस्तान के मैच से जोड़ दिया। फेसबुक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए किशनगंज एसपी ने कार्रवाई की। पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद सभी पर कार्रवाई की गयी।
रविवार को दुबई में टी-20 वर्ल्डकप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। मैच में 10 विकेट से पाकिस्तान ने भारत को हराया था। रविवार को दुबई में जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था उसी वक्त बिहार के किशनगंज जिले के चुड़ीपट्टी इलाके में शादी समारोह चल रहा था।
किशनगंज में शादी के मौके पर पटाखे फूट रहे थे और लोगों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिख दिया कि पाकिस्तान की जीत पर किशनगंज में पटाखे छोड़े गये है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा। इस पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्ति भी जतायी।
फेसबुक पर पाकिस्तान की जीत पर आतिशबजी करने संबंधी पोस्ट किया गया था। तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट की जानकारी जब किशनगंज एसपी को हुई। तब उन्होंने इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। पुलिस के पदाधिकारियों ने जब इस मामले की जांच की तब पोस्ट करने वाले व्यक्ति को थाने पर बुलाया गया।
पोस्ट करने वाले लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि चुड़ीपट्टी इलाके में एक शादी समारोह थी जिसमें शादी जैसे खुशी के मौके पर लोग आतिशबाजी कर रहे थे। शादी के जश्न को पाकिस्तान की जीत से देखा गया। जब पूरी बात समझ में आई तब पोस्ट करने वाले लोगों ने अपने पोस्ट को डिलिट कर दिया।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जब छानबीन की गयी और गलत पोस्ट लिखने वालों से माफीनामा लिखवाया गया। सभी से 25-25 हजार रुपये का बांड भी भरवाया गया और यह लिखवाया गया कि भविष्य में वे ऐसी गलती नहीं करेंगे।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने इस पूरे मामले की जांच की तब यह पूरा मामला गलत पाया गया। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गलतफहमी की वजह से गलत मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था। पोस्ट करने वालों को चिन्हित किया गया और उनपर कार्रवाई की गयी।