ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

बिहार : सिगरेट नहीं देने पर दुकान के बाहर पेट्रोल बम से किया हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Nov 2023 09:57:52 AM IST

बिहार : सिगरेट नहीं देने पर दुकान के बाहर पेट्रोल बम से किया हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर में निकल कर सामने आ रहा है। जहां पीड़ित दुकानदार के मुताबिक सिगरेट नहीं देने पर हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सिगरेट नहीं देने पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। यह मामला तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल पेट्रोल पंप के पास स्तिथ एक होटल के सामने का है। जहां रामकुमार पांडेय की स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। उसके बाद दुकान के बाहर रखे सामान को तोड़फोड़ दिया। हालांकि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।  इस घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। 


वहीं, दुकानदार ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इनमें अघोरिया बाजार का वैभव कुमार, आलोक सिंह और शाश्वत शामिल है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है।  इसमें आरोपियों की तस्वीर कैद है। सब इंस्पेक्टर गुरुजेश कुमार ने बताया कि दुकान मालिक ने आवेदन दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 


 इस बारे में दुकानदार रामकुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि रात 9.30 बजे लगभग आधा दर्जन युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि दुकान में ताला बंद कर चुके हैं, बगल में जाकर ले लीजिए लेकिन सभी गाली-गलौज करते दुकान के बाहर काउंटर पर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य सामग्री को तोड़ने लगे. अगल-बगल के दुकानदारों ने समझा-बुझाकर शांत कर हटा दिया। 


उधर, तुर्की ओपी के सब इंस्पेक्टर गुरुजेश कुमार को घटना की जानकारी दी गई।  गश्ती कर रही पुलिस जबतक वहां पहुंची, तबतक सभी भाग गए थे. इसके बाद सुबह 3.30 बजे सभी आरोपियों ने फिर से धावा बोल दिया और दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर शहर की ओर भाग निकले. जोरदार आवाज होने से दहशत फैल गई। बगल के होटल संचालक और कर्मचारियों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया। सूचना पर तुर्की ओपी पुलिस ने भी पहुंचकर छानबीन की।