बिहार : सुबह - सुबह ही निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, CO को घूस लेते रंगेहाथ किया अरेस्ट

बिहार : सुबह - सुबह ही निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, CO को घूस लेते रंगेहाथ किया अरेस्ट

MUZAFFARPUR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यह कहते रहते हैं कि वह ना तो किसी को घूस लेने देंगे और ना ही किसी  तरह के घूसखोरी करने वाले कर्मचारियों को सह देंगे। अब  सीएम की यह बात आज एक बार फिर से सच होती देखी है। निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार नियंत्रण को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।


दरअसल, मुजफ्फरपुर में आज सुबह-सुबह ही निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला। निगरानी विभाग की टीम ने सीओ को 40 हजार  रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट किया है। ज़िले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास से 40 हजार घुस लेते धर दबोचा । निगरानी विभाग की सुबह -सुबह कार्यवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। पटना निगरानी विभाग की ने रंगे हाथों घुस लेते हुए सीओ को अरेस्ट किया है।