बिहार: स्नान के दौरान तालाब में डूबा सेना का जवान, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 26 Aug 2024 06:50:20 PM IST

बिहार: स्नान के दौरान तालाब में डूबा सेना का जवान, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में स्नान करने के दौरान सेना के जवान तालाब में डूब गया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सेना के जवान को तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के लवरचक गांव स्थित तालाब की है। 


बताया जा रहा है कि अपने चार-पांच दोस्तों के साथ सेना का जवान तालाब में स्नान कर रहा था, तभी वह गहरे पानी में चला गया। जिससे सोनू कुमार डूब गया। डूबने के बाद स्थानीय गोताखोर एक एसडीआरएफ टीम के द्वारा युवक का खोजबीन जारी है। जवान की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवरचक स्थित नगर निगम वार्ड-18 के रहने वाले शैलेश कुमार के बेटा सोनू कुमार के रूप में हुई है।


ग्रामीणों ने बताया कि सोनू कुमार आर्मी का जवान है। वह लद्दाख में कलर्क के पद पर पोस्टेड है। छुट्टी लेकर 15 अगस्त को घर आया था और सोनू आज ही लद्दाख के लिए ड्यूटी पर जाने बाला था। घर में बोलकर गया की मै स्नान करके आ रहा हूं फिर जाऊंगा। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को सुचना की सोनू कुमार डूब गया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।