1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 08 Jul 2022 02:03:04 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA : इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से सामने आ रही है, जहां रामनगर नरकटियागंज मुख्य सड़क पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रामनगर नरकटियागंज मुख्य सड़क पर चमुआ गांव के समीप की है. दोनों बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे. तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में मौके पर ही दो युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रामनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शव को रामनगर पीएचसी पहुंचाया.
एक मृतक की पहचान नरकटियागंज के मढिया निवासी मंतोष कुमार के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे की पहचान रामनगर के जुड़ा पकड़ी निवासी दिलीप सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.