1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jul 2022 08:53:36 AM IST
- फ़ोटो
ROHTAS : रोहतास से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां ट्रक ने कावंरियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में एक कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सभी कांवरिया पटना से चेनारी के गुप्ता धाम स्थित गुप्तेश्वर नाथ महादेव का दर्शन करने जा रहे. इसी दौरान दिल्ली-कोलकता एनएच दो पर कुम्हऊ गेट के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में आटो सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के परिओ गांव निवासी 26 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में हुई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.