1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Jan 2020 08:14:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार विधान परिषद में भी तिरंगा फहराया गया परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर परिषद के कई सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए गए अपने संदेश में कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारून रशीद ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और उसके अनुरूप चलना ही हमारी प्राथमिकता है। मोहम्मद हारून रशीद ने कहा कि गणतंत्र के 70 साल पूरे होने के बाद भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं जिन पर आगे काम करते हुए सफलता हासिल करनी है।