1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Mar 2020 10:52:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस के खतरे के बीच विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे विधायकों के बीच मास्क काटा जा रहा है. विधानसभा में विधायक जहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं वहीं पर उनको मास्क दिया जा रहा है. लेकिन विधायकों के साथ साथ उनके स्टाफ के बीच भी मास्क लेने के लिए होड़ देखी जा रही है.
कई विधायकों ने कहा कि कोरोना को लेकर डर तो मन में बना हुआ है. इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी हैं. मास्क बांटने वाले डॉक्टर ने कहा कि आज मास्क बांटना जरूरी हैं. क्योंकि आज सत्र का अंतिम दिन हैं इसलिए भीड़भाड़ अधिक होगी.
मास्क लेने के लिए मची होड़
कोरोना का डर के बीच मास्क देखते ही लेने के लिए होड़ मच गई. विधायकों के साथ-साथ वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्टाफ काउंटर पर पहुंचे. सबसे पहले मास्क लेने के लिए होड़ मची रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम सर्जिकल मास्क बांट रही है.