1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Mon, 21 Mar 2022 01:10:53 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : बिहार में बैखौफ अपराधी लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है, जहां बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को अरहर के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़-खरौंधा मार्ग स्थित चंद्रगढ़ के पास की है। खेत में शव मिलने की जानकारी जैसी ही ग्रामीणों को मिली बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
युवक कौन है और कहां का रहनेवाला है, यह पता नहीं चल सका है। 30 वर्षीय युवक के शरीर पर चाकू से वार करने के निशान मौजूद हैं।इधर, ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को लाकर अरहर के खेत में फेंक दिया है।