ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

बिहटा में ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर ने की जवानों पिटाई, एक की हालत गंभीर, होमगार्ड के जवानों ने किया जमकर हंगामा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Feb 2023 10:03:58 PM IST

बिहटा में ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर ने की जवानों पिटाई, एक की हालत गंभीर, होमगार्ड के जवानों ने किया जमकर हंगामा

- फ़ोटो

PATNA: बिहटा के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में गुरुवार को कैंपस में चल रहे  होमगार्ड ट्रेनिंग के दौरान लेट से आने पर होमगार्ड के जवानों को रिटायर्ड आर्मी ट्रेनर  ने कई लोगों को  जमकर पिटाई कर डाला. जिसमें महिला समेत पुरुष आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों को अन्य जवानों के  मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक के होमगार्ड  जवान का हालात गंभीर बतायी जा रही है। जिसे पटना रेफर किया गया है।


बताया जाता है कि गुरुवार को बिहटा स्थित आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहणी में पिछले 16 दिनों से होमगार्डों को ट्रेनिंग दिया जा रहा था जहां एक आर्मी के रिटायर्ड जवान के आरके पांडे नामक व्यक्ति ने होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे वहीं गुरुवार को लगभग सभी होमगार्ड जवानों को 2:00 बजे कैंपस में आने को बोला गया था लेकिन कई जवान लेट से पहुंचे तो ट्रेनिंग दे रहे रिटायर आर्मी के अधिकारी आरके पांडे आग बबूला हो उठे और उसके साथ सभी जवानों को लात घुसे से मारना शुरू कर दिया। 


इस घटना में महिला पुरुष समेत कई जवान जख्मी हो गए हैं महिलाओं के जवानों को इस तरह से मारा है कि उन्हें अपने जख्म के निशान दिखाने में भी शर्म आ रही है जख्मी होमगार्ड के जवान महिला रूबी देवी ने बताया कि ट्रेनिंग दे रहे आरके पांडे नामक रिटायर्ड आर्मी के जवान ने हम लोगों को बुरी तरह से प्राइवेट पार्ट के पास मारे हैं साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं .इसलिए जल्द से जल्द आरोपी ट्रेनर पर करवाई हो और हटाया जाए


इधर आक्रोशित होमगार्ड के जवानों ने मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को भी जाम कर दिया जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और खुद गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जवानों को समझाया और सड़क जाम को हटाया। 


वही कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है लेकिन किसी भी जवान की मौत की सूचना अभी फिलहाल नहीं है होमगार्ड के नवनियुक्त जवानों का आरोप है कि आर्मी के रिटायर्ड ट्रेनर के द्वारा उनके साथ मारपीट या गलत व्यवहार किया जाता है फिलहाल उसकी भी जांच की जा रही है और आर्मी के अधिकारी से इस संबंध में बात की जाएगी। 


साथ ही कमांडेंट ने इस पूरे मामले को अफवाह बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी जवानों को दिया गया है किसी भी जवान की मौत नहीं हुई है पटना पीएमसीएच तक सभी अस्पतालों में जांच कराई गई है लेकिन किसी भी जवान की भर्ती या रेफर की जानकारी विभाग को नहीं है।