1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 13 Aug 2023 09:44:45 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही बिजली के करंट से मौत का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर रहा है।राज्य में हर दिन कहीं न कहीं से कोई न कोई ऐसा मामला निकल कर सामने आता रहता है जिसमें बिजली करंट की चपेट में आने से लोगों की जान जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय जिले से निकल कर सामने आ रही है। जहां बिजली करंट लगने से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले में बिजली करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जिला पुनर्वास वार्ड 7 शीरनिया गांव की बताई जा रही है। जहां सड़क पर गिरा विद्युत तार की चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों में भी बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश नज़र आ रहा है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी- 2 पंचायत के जिला शिरनिया गांव पुनर्वास वार्ड 7 निवासी मनोज महतो का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और 6 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है।
इधर, इस मामले को लेकर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने इस घटना को लेकर कहा कि, केंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत आबादी वाले इलाकों में कवर वायर लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पर्याप्त राशि है। फिर भी क्या कारण है कि इस तरह की लापरवाही देखी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेगूसराय शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग वसूली अभियान में लगा है। इसी कारण नंगे तार आबादी वाले इलाके में कबर नहीं किए गए। इसकी जांच होनी चाहिए।