1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 09 Aug 2022 09:50:23 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। घटना बेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मलाही पंचायत के बनजरही गांव की है जहां बाइक सवार की ठोकर से दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान सुदिष्ठ राय के पुत्र प्रदीप कुमार और पंच नारायण राय के बेटे श्रवण कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।
बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात पता लगाने में जुटी है कि आखिर कौन लोग थे जिनकी बाइक से ठोकर लगी और दोनों की मौत हो गयी। इस घटना गांव में मातम का माहौल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।