1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Thu, 09 Apr 2020 08:37:19 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया में लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने को लेकर सुबह से crpf के जवान गश्ती कर रहे है. हर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. इ
इस दौरान सुबह में सड़कों पर साईकल से हवाखोरी करने निकले युवक को बिना मतलब का घुमना महंगा पड़ गया.जैसे ही crpf के जवानों ने देखी तो युवक को साईकल से नीचे उतारा और दोनों हाथ से साइकिल उठा कर घर भेजा. वहीं गया समाहरणालय के समीप बिना मास्क के मछली खरीदने आये युवक को मुर्गा बनाकर घर का रास्ता दिखाया दिया.
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन गया पुलिस प्राथमिकी,गिरफ्तारी के साथ साथ पिटाई और जुर्माना भी वसूल रही है. इसके बाबजुद सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों की कमी नही दिख रही है. वैसे लोगो को crpf के जवानों ने सुबह सुबह सड़कों पर उठक बैठक, मुर्गा बनाकर घर का रास्ता दिखाया.