ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

बिना टेंडर निकाले ही चेंजिंग रूम बनवा रहा था नगर निगम, ठेकेदार ने की कोताही हो गयी मजदूर की मौत, नगर आयुक्त ने कहा..मुआवजे का प्रावधान नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Aug 2024 06:56:22 PM IST

बिना टेंडर निकाले ही चेंजिंग रूम बनवा रहा था नगर निगम, ठेकेदार ने की कोताही हो गयी मजदूर की मौत, नगर आयुक्त ने कहा..मुआवजे का प्रावधान नहीं

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर में बिना कोई टेंडर निकाले नगर निगम सोजी घाट पर चेंजिंग रूम का निमार्ण करा रहा है। इस काम में लगा एक मजदूर हाथ-पैर कटने से बुरी तरह घायल हो गया। ठेकेदार की तरफ से मजदूर के इलाज में लापरवाही बरती गयी जिसके कारण मजदूर की मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं परिजन किला परिसर में बड़ी मजार के पास रोड को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


गुस्साएं लोग मजदूर के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद समझा-बूझाकर लोगों को शांत कराया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। नगर आयुक्त निखील धनराज ने कहा कि इसमें मुआवजे का प्रावधान नहीं है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 


दरअसल मुंगेर में सोजी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए आने वाले लोगों के लिए नगर निगम कि ओर से संवेदक द्वारा चेंजिंग रूम का निमार्ण करवाया जा रहा था जिसका सेंटिंग के लिए बांस काटने के क्रम में किला परिसर निवासी दैनिक मजदूर जितेन्द्र कुमार यादव का एक हाथ और एक पैर कट गया और वो बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद ठेकेदार ने मरहम पट्टी करवा तो दिया लेकिन उसका सही तरीके से इलाज नहीं कराया। इलाज कराने में ठेकेदार ने कोताही बरती जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 


मृतक की मां पूनम देवी का कहना है कि ठेकेदार ने घटना की सूचना परिजनों को नहीं दी। सरकारी अस्पताल में मरहम पट्टी करवा कर जितेंद्र यादव को घर भिजवाया। कहा कि घबराने की बात नहीं जितेंद्र ठीक हो जाएगा। इतना कह ठेकेदार वहां से फरार हो गया। उसके जाने के बाद मजदूर जितेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 


बता दें कि मुंगेर नगर निगम द्वारा सोजी घाट पर चेंजिंग रूम का जो कार्य चल रहा है उसका टेंडर ही नहीं निकाला गया था। बिना टेंडर के ही ठेकेदार को 4 लाख का काम दिया गया। इतना ही नहीं कार्य स्थल पर योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया। जब इस मामले को लेकर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त निखिल धनराज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के मौखिक आदेश पर यह काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है पर जब कार्य का ब्योरा मांगा गया तो नगर आयुक्त ने कहा कि इसका ब्योरा जहां मांगा जाएगा वहां दे दिया जाएगा। वही मजदूर को मुआवजा दिये जाने पर बोले कि मुआवजे का कोई प्रावधान ही नहीं है।