1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Oct 2024 09:48:15 AM IST
- फ़ोटो
PURNIYA : बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां जहां चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी घटना अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्णिया में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सदर थाना के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने गए दो दोस्त शुभम और निगम की मौत सौरा नदी में डूबने से हो गई। वहीं, कसबा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावे बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले की सुचना नदजीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।