Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Jan 2023 12:24:26 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। कार्यसमिति की इस बैठक में लालू-नीतीश और तेजस्वी के पोस्टर भी लगाए गए हैं। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। पोस्टर्स के माध्यम से बिहार में एनडीए के शासनकाल और महागठबंधन के शासनकाल की उपलब्धियों को बताने की कोशिश की गई है। बीजेपी की कार्यसमिति में लालू-नीतीश और तेजस्वी के पोस्टर के सवाल पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इन पोस्टर्स के जरिय यह बताने की कोशिश की गई है कि लालू-राबड़ी और नीतीश ने कैसे बिहार को गर्त में पहुंचाने का काम किया है।
दरअसल, बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेता दो दिनों से दरभंगा में जमे हैं। दरभंगा में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है। प्रदेश कार्यसमिति की ये बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव की रणऩीति तैयार करने को लेकर ही बुलायी गयी है। जिसमें वर्तमान नीतीश-लालू की जोड़ी के अलावा लालू-राबड़ी शासनकाल की तस्वीरों को कार्टून के जरीए दिखाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस शासनकाल के भी बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें कांग्रेस सरकार और लालू राबड़ी सरकार के समय हुए दंगे घोटाले का जिक्र किया गया है। वहीं लालू नीतीश के तस्वीर के साथ भी कई तरह के कटाक्ष वाले स्लोगन लिखे गए हैं, कई जगहों पर तो कांग्रेस, राजद और जदयू के नेताओ के कार्टून बनाकर कुछ विशेष मुद्दे पर प्रहार किया गया है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विरोधियों के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि लालू-राबड़ी सरकार के समय बिहार की जो बदहाली थी और घोटालों के जरीए जिस प्रकार से बिहार का दोहन किया गया, इन सभी चीजों को पोस्टर के जरीए बताने की कोशिश की गई है ताकि पोस्टर को देखकर अभी की पीढ़ी को जानकारी होनी चाहिए की बिहार किस गर्त में था और बीजेपी ने बिहार को कैसे उस गर्त सा बाहर निकाला। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बिहार में शराबबंदी, भ्रष्टाचार और अफसरशाही को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ काफी गुस्सा है। नीतीश के तेजस्वी के साथ जाने के बाद कुछ वर्ग ऐसा भी है जिसका मोहभंग हुआ है।