नीतीश कैबिनेट में BJP कोटे के मंत्री का दावा, बिहार में लागू होगा NRC

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Thu, 23 Jan 2020 01:37:46 PM IST

नीतीश कैबिनेट में BJP कोटे के मंत्री का दावा, बिहार में लागू होगा NRC

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में एनआरसी लागू किए जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भले ही इस चुप्पी साध लेते हैं लेकिन नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने दावा किया है कि बिहार में भी एनआरसी लागू किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि वह सीमांचल इलाके से आते हैं लिहाजा उन्हें पता है कि बिहार में एनआरसी की कितनी आवश्यकता है। 


मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू करने की सख्त जरूरत है। आपको बता दें कि पिछले दिन हो वैशाली में सीए पर जागरूकता सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एनआरसी की चर्चा नहीं की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में किसी हाल में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा बावजूद उसके कृष्ण कुमार ऋषि का बयान बेहद महत्वपूर्ण है।