बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप है, RJD का मतलब बताने वाले JP नड्डा पर तेजस्वी ने किया पलटवार

बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप है, RJD  का मतलब बताने वाले JP नड्डा पर तेजस्वी ने किया पलटवार

PATNA: शिवहर की जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए वोट मांगने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोतिहारी पहुंचे जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने आरजेडी का मतलब लोगों को बताया। 


उन्होंने RJD का मतलब R से रिश्वतखोरी, J से जंगलराज और D से दलदल बताया। वही जेपी नड्डा के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप है। 


दरअसल चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया। तेजस्वी ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ना तो बेरोजगारी खत्म करने के लिए दस साल में कुछ किया और ना ही महंगाई को कम करने की कोशिश की। नौकरी के इंतजार में आज भी लोग बैठे हैं। 


ओवर एज वाले नौजवान 25 करोड़ से ज्यादा है इन लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को वो वोट नहीं देंगे वही जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं वो भी इस बार भाजपा के खिलाफ वोट देंगे। वही चिराग पासवन के बारे में कहा कि हमारे चाचा को सरकार बनने से पहले चिराग उन्हें जेल भेजवाना चाहते थे और क्या-क्या नहीं कहते थे छोड़िए उनके बारे में कुछ नहीं बोलना है। पटना में पीएम मोदी की रोड शो को बीजेपी वर्ल्ड रिकॉर्ड बता रही है मीडिया के इस सवाल पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के रोड शो को सुपर फ्लॉप करार दिया।